प्रेम मुझे विरासत मे मिला,
मेरे पिता कराते थे
माँ से बहुत प्रेम,
मेरे बच्चे देखते हैं मुझे
प्रेम में डूबे हुए
उनकी माँ के संग ।
मेरे बच्चे
जब करेंगे टूटकर प्रेम अपनी संगी से
- प्रचार के बाद पढ़ना जारी रखें -
तब मैं गर्व कर सकूँगा
की मैं अपनी विरासत
अपने वंश तक पहुंचा पाया ।
