भारत भूषण पन्त का जन्म 3 जून 1958 उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था। वह पूजा भट्ट की फिल्म 'धोखा' में लिखे अपने गीतों के लिए भी बहुत मशहूर हुए।
उनकी प्रमुख कृतियाँ हैं-
तन्हाईयाँ कहती हैं, बेचेहरेगी आदि।
उनकी प्रमुख ग़ज़लें हैं-
कब तलक चलना है यूँ ही हम-सफ़र से बात कर, एक नए साँचे में ढल जाता हूँ मैं, इश्क़ का रोग तो विर्से में मिला था मुझको, इक गर्दिश-ए-मुदाम भी तक़दीर में रही, आब की तासीर में हूँ प्यास की शिद्दत में हूँ, अंधेरा मिटता नहीं है मिटाना पड़ता है, आईने से पर्दा कर के देखा जाए।