फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

0 लेख
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ का जन्म 13 फ़रवरी 1911 को सियालकोट शहर में हुआ था। अपने कामकाजी जीवन की शुरुआत में वो एमएओ कालेज, अमृतसर में लेक्चरर बने। उसके बाद मार्क्सवादी विचारधाराओं से बहुत प्रभावित हुए। "प्रगतिवादी लेखक संघ" से 1936 में जुड़े और उसके पंजाब शाखा की स्थापना सज्जाद ज़हीर के साथ मिलकर की जो उस समय के मार्क्सवादी नेता थे। 1938 से 1946 तक उर्दू साहित्यिक मासिक अदब-ए-लतीफ़ का संपादन किया। फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ का जीवन जेल, निर्वासन और सेना में बीता। 1942 से लेकर 1947 तक वे ब्रिटिश-सेना मे कर्नल रहे । फिर फौ़ज़ से अलग होकर ’पाकिस्‍तान टाइम्‍स’ और ’इमरोज़’ अखबारों के एडीटर रहे। लियाकत अली खाँ की सरकार के तख्तापलट की साजिश रचने के जुर्म में वे 1951‍-1955 तक कैद में रहे। उनके प्रमुख काव्य संग्रह हैं- नक़्शे-फ़रियादी, दस्ते सबा, ज़िन्दाँनामा, दस्ते-तहे-संग, सरे-वादिए-सीना, शामे-शह्‍रे-याराँ, मिरे दिल मिरे मुसाफ़िर, ग़ुबारे-अय्याम, पंजाबी नज़्में, असंकलित नज़्में, असंकलित ग़ज़लें, फ़ैज़ द्वारा अनूदित रचनाएँ। उन्हें लेनिन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फ़ैज़ को नोबेल पुरस्कार के लिये मनोनीत किया गया था।

रचनाएँ

No posts to display

प्रचलित लेखक

आपकी रचना