के. सच्चिदानंदन मलयालम भाषा के विख्यात साहित्यकार हैं। उनका जन्म 28 में 1946 को हुआ था। वह लम्बे समय तक साहित्य अकादमी की पत्रिका 'इण्डियन लिटरेचर' के सम्पादक रहे तथा साहित्य अकादमी के सचिव रहे। उनकी मलयालम में 19 कविता-संग्रह तथा अन्य 16 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं।
उनकी प्रमुख रचनाएं हैं- मैं तुम्हें याद करता हूँ, आखिरी नदी, मेरी कविता मेरे लोग, मैं लिख रहा हूँ, पंचभूतों ने जो मुझे सिखलाया, पागल, पीला-हरा, हमें क्या पता, शाकुंतलम, हिन्दू, राष्ट्र, नन्दी, पेड़, नागफनी, घोंघा, जब हाथी नहाता है, नानी आदि।
2012 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।