नरेश सक्सेना

0 लेख
नरेश सक्सेना का जन्म 16 जनवरी 1939 को ग्वालियर, मध्यप्रदेश में हुआ। वह समकालीन कविता के प्रमुख कवियों में से एक हैं। वे अपनी कविता में लगातार राजनीतिक बयान देते हैं और अपने तौर पर लगातार एक साम्यवादी सत्य खोजने का प्रयास करते हैं। कविता के लिए उनकी बेहद ईमानदार चिन्ता और वैचारिक उधेड़बुन का ही परिणाम है कि कई पत्रिकाओं के सम्पादक पत्रिका के लिए सार्थक कविताओं की खोज का काम उन्हें सौंपते हैं। कविता के अलावा उनकी सक्रियता के अनेक क्षेत्र हैं। उन्होंने टेलीविज़न और रंगमंच के लिए लेखन किया है। उनके प्रमुख काव्य संग्रह हैं- समुद्र पर हो रही है बारिश, सुनो चारुशीला। उनका नाटक 'आदमी का आ' है। उन्हें हिन्दी साहित्य सम्मेलन सम्मान (1973), फ़िल्म-निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार (1992) और पहल सम्मान (2000), कविता कोश सम्मान 2011 सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान और पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

रचनाएँ

No posts to display

प्रचलित लेखक

आपकी रचना