राहत इंदौरी

0 लेख
1 जनवरी 1950 को इंदौर में जन्मे राहत इंदौरी उर्दू साहित्य की प्रसिद्ध शायर और गीतकार थे। उन्होंने इस्लामिया करीमिया कॉलेज इंदौर से 1973 में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की और 1975 में बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से उर्दू साहित्य में एमए किया।इसके बाद उन्होंने बरकतुल्ला विश्वविद्यालय से उर्दू साहित्य में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की और उन्होंने 1985 में मध्य प्रदेश के भोज विश्वविद्यालय से उर्दू साहित्य में पीएचडी की शिक्षा पूरी की। इनकी प्रमुख पुस्तकें हैं - रुत, मौजूद, नाराज़,मेरे बाद, चाँद पागल है, ये कदम और सही आदि। 11 अगस्त 2020 को उनका निधन हो गया।

रचनाएँ

No posts to display

प्रचलित लेखक

आपकी रचना