रामावतार त्यागी

0 लेख
रामावतार त्यागी, जो "त्यागी" के नाम से भी जाने जाते है उनका जन्म 17 मार्च 1925 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुरावली गाँव में हुआ था। त्यागी ने 15 से भी ज्यादा किताबें लिखी थी और उनकी कविताएं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबों में नौवीं और बारहवीं के पाठयक्रम में पढ़ाई जाती है। दिल्ली आकर इन्होंने वियोगी हरि और महावीर अधिकारी के साथ सम्पादन कार्य किया। त्यागी पीडा के कवि हैं। उन्होंने नवभारत टाइम्स के लिए एक क्राइम रिपोर्टर के रूप में काम किया। उन्होंने साप्ताहिक लेख "मलूक दास की कलम से" भी लिखा। उनकी प्रमुख रचनाएं हैं- नया ख़ून, मैं दिल में, दिल्ली जो एक शहर था, सपना महक उताहे, गुलाब और बबूल वैन, राष्ट्रीय एकता की कहनियाँ, गाता हुआ दर्द, महाकवि कालिदास रचित मेघदूत का कायानुवाद, लहू के चार कतरे, गीत बोलते हैं आदि। 12 अप्रैल 1985 को इनका निधन हो गया।

रचनाएँ

No posts to display

प्रचलित लेखक

आपकी रचना