सफ़दर हाशमी

0 लेख
सफ़दर हाशमी का जन्म 12 अप्रैल 1954 दिल्ली में हुआ था। एक कम्युनिस्ट नाटककार, कलाकार, निर्देशक, गीतकार और कलाविद थे। उन्हे नुक्कड़ नाटक के साथ उनके जुड़ाव के लिए जाना जाता है। भारत के राजनैतिक थिएटर में आज भी वे एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। सफदर जन नाट्य मंच और दिल्ली में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के स्थापक-सदस्य थे। हाशमी जन नाट्य मंच (जनम) के संस्थापक सदस्य थे। यह संगठन 1978 में इप्टा से अलग होकर बना, सीटू जैसे मजदूर संगठनो के साथ जनम का अभिन्न जुड़ाव रहा। इसके अलावा जनवादी छात्रों, महिलाओं, युवाओं, किसानो इत्यादी के आंदोलनो में भी इसने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। एक जनवरी, 1989 को गाज़ियाबाद के साहिबाबाद में नुक्कड़ नाटक 'हल्ला बोल' के दौरान उनपर जानलेवा हमला किया था। हमले में बुरी तरह घायल सफ़दर की मौत 2 जनवरी 1989 को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुई थी। सफ़दर की मौत के 48 घंटों के भीतर 4 जनवरी 1989 को उनके साथियों और उनकी पत्नी मौलीश्री ने ठीक उसी जगह जाकर 'हल्ला बोल' नाटक का मंचन किया।

रचनाएँ

No posts to display

प्रचलित लेखक

आपकी रचना