सुरेन्द्र वर्मा

0 लेख
सुरेन्द्र वर्मा का जन्म 7 सितम्बर 1941 को हुआ था। न्होंने नाटककार के रूप में शुरुआत की, जब उनका नाटक 'सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक' (1972) काफी प्रसिद्ध हुआ; इसका छह भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया गया है।[2] उनका लंबे समय से साथ संबंध रहा है राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय.और लघु कथाओं, व्यंग्य, उपन्यास और नाटकों के लगभग पंद्रह शीर्षक प्रकाशित किए हैं। उनकी प्रमुख रचनाएं हैं- उपन्यास- अंधेरे से परे, बम्बई भित्त लेख, मुझे चाँद चाहिए, दो मुर्दों के लिए गुलदस्ता, काटना शमी का वृक्ष पद्य पंखुरी की धार से। नाटक- सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक , आठवाँ सर्ग, छोटे सैयद बड़े सैयद, क़ैद-ए-हयात, रति का कंगन, द्रौपदी, शकुंतला की अंगूठी, तीन नाटक। कहानी संग्रह- प्यार की बातें तथा अन्य कहानियाँ। इनके द्वारा रचित एक उपन्यास मुझे चाँद चाहिए के लिये उन्हें सन् 1996 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

रचनाएँ

No posts to display

प्रचलित लेखक

आपकी रचना