जैसलमेर

जैसलमेर राजस्थान के पश्चिम में स्थित है। राजस्थान की राजधानी जयपुर से 550 किलोमीटर दूर है। इस जिले की सीमा पाकिस्तान की सीमा से लगती है। जैसलमेर की स्थापना श्री कृष्ण जी के वंशज यदुवंशी भाटी रावल जैसल ने सन् 1156 ई. में की थी और त्रिकूट पहाड़ी पर किले का निर्माण करवाया था इस वजह से इस शहर का नाम जैसलमेर पड़ा। जैसलमेर को हवेलियों का शहर राजस्थान का अंडमान गोल्डन सिटी राजस्थान के गुलाब के नाम से भी जाना जाता है।

जैसलमेर फोर्ट के गोल्डन फोर्ट भी कहा जाता है जब सूर्य की किरणें इस पर पड़ती है तो यह सुनहरे महल से कम नहीं लगता है। जैसलमेर में सबसे बड़ा रेतीले नेशनल पार्क है। जैसलमेर में घूमने की बहुत सारी जगह है जैसे, पटवों की हवेली, बड़ा बाग, जैसलमेर का किला, गड़ीसर झील।

जैसलमेर का इतिहास और सुंदरता पर्यटकों को मोहित करने में कभी विफल नहीं होती है। जैन मंदिरों की शांति हो, या खरीदारी के स्थानों की जीवंतता और दिलचस्प रेगिस्तानी त्यौहार हों। सब अपने आप में अनूठे हैं।

In Collaboration with Rajasthan Tourism