उदयपुर ( झीलों का शहर )

सन् 1559 में उदयपुर शहर की सपना महाराजा उदय सिंह जी द्वारा की गई थी जिस कारण से इस शहर का नाम उदयपुर पड़ा। पिछोला झील के तट पर बसा उदयपुर, जिसे सैलानियों का स्वर्ग, राजस्थान का कश्मीर, पूर्व का वेनिस और फव्वारों और पहाड़ों का शहर के नाम से जाना जाता है। इस शहर को झीलों का शहर (City of Lakes) भी कहा जाता है।

पूर्वी का वेनिस कहे जाने वाला उदयपुर राजस्थान में स्थित है और कई महलों और झीलों का घर है। इसके प्रमुख आकर्षण में लेक पैलेस, जग मंदिर और सिटी पैलेस आदि शामिल हैं। उदयपुर की यात्रा के लिए सितंबर और मार्च के बीच का समय चुनना बेहतर रहेगा क्योंकि बाकी के महीनों में यह शहर आमतौर पर बहुत गर्म रहता है।

उदयपुर सैलानियों के आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र है जो झीलों के तट पर बसा होने के कारण बाग बगीचों और संगमरमर से बने महल और हवेलियों के कारण उदयपुर की खूबसूरती सैलानियों को /पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।

उदयपुर शहर शाही शहर और रोमांटिक शहर के नाम से भी प्रसिद्ध है। फिल्म शूटिंग के लिए उदयपुर को बेस्ट शूटिंग प्लेस कहा जाता है,Wedding और Celebration के लिए उदयपुर को बेस्ट डेस्टिनेशन के रूप में माना जाता है।

In Collaboration with Rajasthan Tourism